हिमाचल के सिरमौर जिला के कस्बे सराहां में आवारा कुतों का आतंक
सराहां 26 अगस्तगत कई दिनों से सराहां कस्बे में आवारा कुतों ने दहशत का माहौल बना रखा है।ये आवारा कुत्ते पन्द्रह से बीस के झुंड में जगह जगह घूमते मिल जाएंगे और जहां ये होंगे वहाँ से आम जनमानस विशेष कर महिलाओं व बच्चों का गुजरना मुश्किल हो जाता है।यही नही वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में कठिनाई होती है क्योंकि यह रास्ता नही छोड़ते जिससे किसी भी अप्रिय घटना के होने का अंदेशा बना रहता है।स्थानीय लोगो ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस विषय पर उचित कारवाई की जाय।वहीं इस विषय पर ग्राम पंचायत सराहां के उपप्रधाम नरेंद्र गौसाई ने बताया कि उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर इस विषय पर जल्द कारवाई की जाएगी।उन्होंने पालतू कुत्तों के मालिकों से भी आवाहन किया कि वो अपने पालतू कुतों को आवारा न घूमने दे