logo

कोडीया गांव मे ना सड़क नागली इस बार लोग करेंगे वोट बहिष्कार.......

आमस से दीपक कुमार की रिपोर्ट :- गया जिले के गुरुआ प्रखंड के पकरी पंचायत का कौड़िया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लगभग डेढ़ सौ घरों वाले इस गांव में सड़क, बिजली, चिकित्सा कुछ भी सुबधा नहीं है!
वही गुरुआ प्रखंड बाजार तक जाने वाली सड़क 15 वर्षों से कच्ची ही पड़ी है, जिस पर बरसात में पानी भर जाता है। बिजली खंभे नहीं होने के कारण तार बांस पर लटकाए जाते हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है। बेलहर आहर और गलियों पर अतिक्रमण के चलते सिंचाई व आवाजाही मुश्किल हो गई है। स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में लोग उपचार से भी बंधित हैं। ग्रामीणों का शिकायत है कि चुनाव से पहले लोग बड़े-बड़े वादा करते हैं लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद कोई भी आज तक गांव में विकास का कार्य नहीं किया है!
#photography #vairalpost

23
1670 views