logo

झुकती है सरकारें झुकाने वाला चाहिए "किसानो की बड़ी जीत"



भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार को किसानों के सामने आखिरकार घुटने टेकने पड़े| पिछले कई दिनों से चल रहे उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों के आंदोलन में तब नया मोड़ आया जब मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने स्वयं किसानों की सभी मांगों को लेकर वार्ता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय बुलाया एवं किसानो की सभी मांगे मान ली और सुनवाई करते हुए कई मांगों का वही त्वरित फैसला भी कर दिया एवं दोषी पुलिस अफसरो पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया इसी क्रम में एक दोषी अफसर का तत्काल प्रभाव से तबादला भी कर दिया गया|

संघर्ष से समाधान तक लड़ाई लड़ने वाले सभी किसानों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद आभार अभिनंदन|

लड़े थे,
लड़े हैं,
लड़ेंगे जीतेंगे|

जय जवान जय किसान
किसान एकता जिंदाबाद✊️

#FarmersProtest #kisanandolan
#kissanektajindabad #haridwar
#uttarakhand

0
19 views