logo

मथुरा में जिला स्तरीय यूनाइटेड शूटोकॉन कराटे चैंपियन कप का भव्य आयोजन, 150 से अधिक फाइटरों ने दिखाया दमखम

मथुरा में कराटे प्रेमियों के लिए एक गौरवशाली और जोशपूर्ण अवसर तब बना, जब जिला स्तरीय यूनाइटेड शूटोकॉन कराटे चैंपियन कप का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद भर से लगभग **150 कराटे फाइटरों** ने हिस्सा लिया और अपने दमखम, कौशल और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इस चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ खेल भावना का प्रसार करना था। प्रतियोगिता के विजेताओं को **प्रथम पुरस्कार ₹3100** तथा **द्वितीय पुरस्कार ₹2100** की धनराशि के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष श्री बंटी सिद्दकी जिला सचिव लवली शर्मा तथा श्री शिराज अहमद और श्री भूपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा। आयोजन के दौरान व्यवस्था, अनुशासन और खेल भावना का शानदार समन्वय देखने को मिला। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. आशुतोष भारद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के वरिष्ठ नेता श्री अनूप चौधरी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में युवा खिलाड़ियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस आयोजन को देखने के लिए यूट्यूबर चंचल पाण्डेय कल्पना पाण्डेय भी मौजूद रही

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए क्षेत्र के कई विशिष्ट व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से लवानिया पहलवान तारीख खान* अजयवीर सिंह* इमामुद्दीन *मनोज कुमार *मोहित *राजिंदर**, **सिम्मी मालिक**, **इकरार हुसैन**, **सुमित गौतम** और **सोनू शाह* कामना शर्मा डोली राजपूत रजिया सिद्दीकी शामिल थे। आयोजकों द्वारा इन सभी विशिष्टजनों का **पटुका पहनाकर पारंपरिक स्वागत** किया गया। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कई मुकाबले इतने रोमांचक रहे कि दर्शक कुर्सियों से उठ खड़े हुए। बाल वर्ग से लेकर युवा वर्ग तक के खिलाड़ियों ने आत्मरक्षा की तकनीकों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस आयोजन को देखते हुए जिला कराटे संघ ने घोषणा की कि आने वाले महीनों में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मथुरा के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। मथुरा का यह कराटे आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच बना, बल्कि समाज के लिए यह एक प्रेरणा बनकर उभरा कि अनुशासन, आत्मरक्षा और खेल भावना का सही समन्वय युवाओं के उज्जवल भविष्य की नींव रख सकता है।

5
2070 views