logo

उत्तर प्रदेश टीम ने किया शानदार प्रदर्शन ।

शिरडी महाराष्ट्र रस्सा कस्सी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने किया शानदार प्रदर्शन । 15 स्टेट की टीम ने किया प्रतिभाग।
माउंट कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल हिम्मतपुर रोड सिंभावली स्कूल की कोच प्राची मोरल (हापुड़ जिला रस्सा कस्सी सचिव)नें भी अपने स्कूल की टीम को कराया प्रतिभाग ।उत्तरप्रदेश के एन के चक्रवर्ती जी के मार्गदर्शन में सह सचिव संजय कुमार जी निर्देशन में उत्तरप्रदेश की टीम ने राष्ट्रीय रस्सा कस्सी में प्रतिभाग किया टीम मोंटी भाई के नेतृत्व में टीम ने बालक और बालिका वर्ग में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाकर जीत हासिल की सीनियर मिक्स वर्ग ने कप्तान सोनिका की अगुवाई में बिहार टीम को हराकर शानदार शुरुआत की । अंडर 16 मिक्स की टीम ने उत्तराखंड को हराकर जीत हासिल की । अंडर 17 बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने भी अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की । शिरडी महाराष्ट्र में 22 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजन किया गया । प्रतियोगिता की शुरुआत में उत्तरप्रदेश की टीम का दबदबा रहा ।

1
1080 views