खराब मौसम के चलते आज मंगलवार 26 अगस्त को उपमंडल पच्छाद के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
सराहां 26 अगस्तलगातार हो रही बारिश व खराब मौसम को मद्देनजर रखते हुए एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने आफिस आर्डर जारी करते हुए आज सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिये है।हालांकि स्टाफ के सदस्य अपना रोजमर्रा का कार्य करेंगे।गोरतलब है कि लगातार हो रही बारिश से जगह जगह भूस्खलन हो रहा है वहीं नदी नाले भी उफान पर है।जगह जगह भारी भरकम पेड़ भी गिर रहे है।इन्ही सभी को मद्देनजर रखते हुए।बच्चों की सुरक्षा हेतु यह निर्णय लिया गया है।एसडीएम पच्छाद ने इलाके के आम जनमानस को भी हिदायत बरतने की सलाह दी व बे वजह नदी नालों के समीप न जाने,भारी भरकम पेडों के आसपास खड़ा न रहने व रोड पर चलते समय या वाहन चलाते समय ध्यानपूर्वक चलने की सलाह दी।