logo

किसानो का छलकता दर्द

किसानों का छलकता दर्द क्यों नहीं देता दिखाई किसी को
जहां एक तरफ जनता कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं।

छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को रौंद  कर फसलों को बर्बाद किया जा रहा है और उस बर्बादी पर  किसान आंसू बहाता नजर आ रहा है ।

क्या किसानों के छलकते हुए दर्द को कोई देखने वाला नहीं  है   नगर पंचायत बरबर क्षेत्र में दिलावर नगर में गौशाला  शोपीस बनकर रह गया है। बड़े-बड़े नेता आते हैं गौशाला पर फॉर्मेलिटी कर फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया आदि पर चलवा कर शाबाशी बटोर कर घर बैठ जाते हैं फिर मुड़कर नहीं देखते हैं कि गौशाला का क्या हाल है तो वहीं दूसरी तरफ एक बर्बर नगर पंचायत में भी गौशाला बना हुआ है जो भ्रष्टाचार का शिकार है जिसमें कोई  आवारा पशुओं के रुकने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।

इन सब लापरवाही और अव्यवस्थाओं के चलते हैं आवारा पशु किसानों  की फसलों को बर्बाद कर किसानों को बर्बाद कर रहे हैं जिस फसल को किसान दिन रात एक कर  उस फसल की निगरानी कर फसल को तैयार करता है  और किसान बेचारा आत्महत्या करने पर मजबूर है योगी जी किसानों का कुछ करिए यही देश के अन्नदाता है।

63
14722 views