logo

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 प्रारम्भ

भदोही 25 अगस्त 2025/राज कमल वर्मा की रिपोर्ट:
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने जानकारी देते बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र के क्रम में आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय पत्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 प्रारम्भ किये जाने की अनुमति दी गयी है।

उपरोक्त निर्देश के कम में जनपद भदोही में आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 का कार्य प्रारम्भ किया गया। सर्वेक्षण कार्य हेतु सक्षम कार्मिकों की तैनाती की गयी थी। आवास प्लस सवेक्षण-2024 के अन्तर्गत जनपद भदोही में कुल 47807 लाभार्थियों का पंजीकरण सर्वेक्षणकर्ता द्वारा किया गया तथा 14028 लाभार्थियों द्वारा सेल्फ सर्वे अन्तर्गत पंजीकरण किया गया है। इस प्रकार आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 में कुल 61835 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ है।

भारत सरकार द्वारा पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष 31130 लाभार्थियों का डाटा चेकर वेरीफिकेशन हेतु उपलब्ध कराया गया। आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनउ के कार्यालय द्वारा यह अवगत कराया गया है कि कई जनपदों से इस आशय की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि चेकर को सर्वे का सम्पूर्ण डाटा प्राप्त नहीं हो रहा है तथा इस तरह के भ्रमण की स्थिति उत्पन्न हो रही है कि चेकर को जिनका डाटा सत्यापन के लिए नहीं मिला है, उनका डाटा इसी स्तर पर सर्वेक्षण से बाहर कर दिया गया है, जबकि यह सही नहीं है। चेकर को सिस्टम द्वारा रेण्डम आधार पर वेरीफिकेशन के लिए डाटा मिला है, जिसकी संख्या अलग-अलग ग्राम पंचायतों में अलग-अलग हो सकती है। चेकर को केवल रेण्डम आधार सिस्टम द्वारा प्राप्त डाटा ही वेरीफिकेशन करना है, जो उसे भारत सरकार से प्राप्त हो रहा है। जनपद भदोही में उपलब्ध डाटा 31130 के सापेक्ष 30509 लाभार्थियों के वेरीफिकेशन का कार्य चेकर द्वारा पूर्ण कर लिया गया है, जो 98.01 प्रतिशत है। अवशेष लाभार्थियों का वेरीफिकेशन 03 दिन में पूर्ण करा लिया जायेगा ।

इसके पश्चात् खण्ड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी आगे भारत सरकार से रेण्डम आधार पर निर्धारित सीमा में प्राप्त होने वाले डाटा का वेरीफिकेशन किया जाना है । तत्पश्चात् भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षित डाटा के कारबोरेशन तथा वेरीफिकेशन में प्राप्त तथ्यों तथा पात्रता के मानक के अन्य पैरामीटर के आधार पर ऑटो सिस्टर जनरेटेड लिस्ट जनपद /विकासखण्ड को सत्यापन के लिए उपलब्ध करायी जायेगी, उसके बाद तैयार सूची का ग्रामसभा मैं सत्यापन होगा तत्पश्चात् प्रॉयरिटी निर्धारित करते हुए स्थायी पात्रता सूची का निर्माण किया जाएगा।
रिपोर्ट: राज कमल वर्मा जिला संवाददाता भदोही

23
6999 views