
Anuppur News: पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने छात्रावास में लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस
छात्र उसी दिन अपने घर से विद्यालय लौटा था। बेटे को छात्रावास में छोड़कर शाम को घर लौटे परिजनों को कुछ देर में उसकी मौत की खबर मिली। उसने कमरे में जाकर कपड़े सुखाने वाले एक कील में गमछे से फंदा लगा लिया।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के आवासीय छात्रावास में रविवार रात कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कृत वर्मा (14 वर्ष) पिता रामावतार वर्मा निवासी व्यंकटनगर के रूप में हुई है। विशेष बात यह है कि छात्र उसी दिन अपने घर से विद्यालय लौटा था।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय स्टाफ ने छात्र को तत्काल नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक पहुंचाया। वहां चिकित्सक डॉ. रानू सरिवान ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। सोमवार को मर्ग कायम कर पंचनामा उपरांत पोस्टमॉर्टम कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। कारण स्पष्ट होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
कपड़े सुखाने वाली कील से लगाया फंदा
पुलिस के मुताबिक कृत वर्मा के परिजन ने उसे दोपहर में जवाहर नवोदय स्कूल में छोड़ा था। बच्चे स्कूल के परिसर में खेल रहे थे। कृत खेलने की बजाय सीधे अपने कमरे में चला गया। उसने कमरे में जाकर कपड़े सुखाने वाले एक कील में गमछे से फंदा लगा लिया।
बेटे की मौत की खबर सुनकर लौटे परिजन
थाना प्रभारी ने बताया है कि बेटे को छात्रावास में छोड़कर शाम को घर लौटे परिजनों को कुछ देर में उसकी मौत की खबर मिली। इसके बाद परिजन वापस वेंकटनगर से अमरकंटक के लिए निकल पड़े। परिवार रात करीब 10 बजे अमरकंटक पहुंचा।