
फतेहपुर : 50 साल से सड़क के अभाव में ग्रामीणों की जिंदगी संकट में, मरीज ने रास्ते में तोड़ा दम
फतेहपुर : 50 साल से सड़क के अभाव में ग्रामीणों की जिंदगी संकट में, मरीज ने रास्ते में तोड़ा दम
फतेहपुर जनपद के ग्राम सभा चांदपुर मजरे रेंगना का डेरा व बल्देव का डेरा आबादी डेरा, तहसील बिन्दकी के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। लगभग 600 घरों की आबादी वाले इस क्षेत्र को जोड़ने वाला करीब 6 किलोमीटर का कच्चा रास्ता पिछले 50 वर्षों से पक्का नहीं बन पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में इस रास्ते पर पानी व कीचड़ 5 फीट तक भर जाता है, जिससे न तो कोई वाहन घर तक पहुँच पाता है और न ही मरीजों को अस्पताल ले जाना संभव होता है। हाल ही में एक गंभीर मरीज को समय पर अस्पताल न ले जाने के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी फतेहपुर को कई बार प्रार्थना पत्र और पोर्टल पर शिकायतें कीं, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अधिक खर्च और लागत का हवाला देकर कार्य टाल दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो वे मजबूर होकर आमरण अनशन करेंगे।
साथ ही, खराब रास्ते के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण कराने की मांग की है।