
*आज से प्रारंभ हुआ टटम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण धार्मिक कार्यक्रम*
*आज से प्रारंभ हुआ टटम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण धार्मिक कार्यक्रम*
महाराजपुर
महाराजपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टटम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीक्षित परिवार के द्वारा शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम करवाया जा रहा है दीक्षित परिवार पिछले 11 साल से लगातार भाद्रपद मास में शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक व महा मृत्युंजय पाठ का आयोजन करता आ रहा है।ठीक उसी क्रम में आज 25 अगस्त को यह प्रथम दिवस शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम प्रारंभ है जिसमें आज 5100 अंश शिवलिंग निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इसमें काशी विश्वनाथ धाम से आए हुए निपुण आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम हर वर्ष कराया जाता है जिसमें क्षेत्र व गांव के धार्मिक अनुयायि बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजकिशोर दीक्षित व ब्रजकिशोर दीक्षित दोनों भाई इस धार्मिक कार्यक्रम को हरउल्लास के साथ त्यौहार की तरह मानते आ रहे हैं।सुबह 8 बजे से 1 बजे दिन तक शिवलिंग निर्माण फिर महा मृत्युंजय जाप शाम 3 बजे रुद्राभिषेक किया जा रहा है।