रोजगारपरक विभाग द्वारा छात्रों के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता विषय पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया
पंचकूला, (चन्दरकान्त शर्मा)। श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला की प्राचार्या डॉक्टर सीमा सिंह की अध्यक्षता में रोजगारपरक विभाग द्वारा छात्रों के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता विषय पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसडीसी राज्य टीम हरियाणा के राज्य सहभागिता अधिकारी सैनी ने विद्यार्थियों को ‘इंडिया स्किल 2025’ प्रतियोगिता के पंजीकरण, उसके लाभ तथा प्रारंभिक चरण पूरा करने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता संबंधी जानकारी दी। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि वर्तमान का विद्यार्थी भविष्य में अपने पैरों पर खड़ा होकर राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० सीमा सिंह ने छात्रों को उद्यमिता एवं कौशल विकास के महत्व को समझाया और युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. रेणूका ध्यानी, यामिनी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। सैनी ने विद्यार्थियों की शंकाओं का निवारण किया।