कानपुर के जूही क्षेत्र परम पुरवा ओरियंटल गैस गोदाम के सामने वाली गली वार्ड 93 गंदा पानी बना लोगो के लिए अभिशाप,6 साल के बच्चे की मौत,गटर का पानी घरों के अंदर अपना आशियाना बनाया
वार्ड नंबर 93 ओरियंटल गैस गोदाम के सामने वाली गली(शकील नेता वाली गली) बीते कुछ महीनों से गटर का दूषित पानी लोगो के घरों में अपना घर बना चुका है जिसके कारण तमाम प्रकार की बीमारियों ने पैर पसार लिया है,दिनांक 25/8/2025 को 6 साल का बच्चा कैफ डायरिया बीमारी से मृत्यु हो गई,,क्षेत्रीय लोगो के अनुसार दो महीनों से जल भराव है नगर निगम को सूचित किया, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को सूचित किया,लेकिन व्यवस्था जैसे कि तैसी रही,वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लोगों के अंदर कितना गुस्सा है,वीडियो में औरते बच्चे मर्द इस जल भराव से बड़े ही प्रभाव पड़ रहा है उनकी जीवन शैली पर,,
Aima media से mohd shahid