शाहनवाज हुसैन बोले, मुस्लिम भाइयों को भाजपा से डराने की साजिश, नीतीश ही होंगे CM
वैशाली के महुआ में रविवार को एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज जो लोग मोटरसाइकिल और बुलेट पर सवार होकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, उनके शासनकाल में लोगों को साधारण साइकिल चलाना भी मुश्किल था। शाहनवाज ने कहा, “आज बिहार में एक पिला गमछा वाला भी घूम रहा है और बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है। वह पहले हमारे साथ काम करता था, लेकिन अब जनता को बहकाने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया पर विपक्ष कह रहा है कि हम चांद लाकर देंगे। सवाल है कि कहां से चांद लाकर देंगे? यह तो झूठ बोलने की प्रतियोगिता कर रखी है।” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष सिर्फ भाजपा के नाम पर मुस्लिम भाइयों को डराता है। “मुस्लिम भाइयों को न तो जेडीयू से डराते हैं, न ही लोजपा से। केवल भाजपा से डराने का काम करते हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। बिहार में आज एक ईमानदार सरकार है।” शाहनवाज ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर गहरा मतभेद है। “जब राहुल गांधी से पूछा गया कि बिहार का सीएम चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कन्नी काट ली। लेकिन एनडीए में सब साफ है—मुख्यमंत्री का चेहरा सिर्फ नीतीश कुमार हैं और वही बने रहेंगे।”