
कैराना में कर्ज विवाद को लेकर ताबड़तोड़ हमला, तमंचे लहराकर दी जान से मारने की धमकी — पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई तहरीर
कैराना (शामली)। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलकला में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक गरीब परिवार पर दबंगों ने जमकर हमला बोल दिया। पीड़ित की तहरीर के मुताबिक दबंग न केवल लाठी-डंडों से मारपीट करते रहे बल्कि खुलेआम तमंचे लहराकर जान से मारने की धमकी भी देते रहे। मामला कर्ज व सूदखोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला आलकलों ब्लॉक कॉलोनी निवासी इंतजार पुत्र हुकमदीन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने करीब दस माह पूर्व विपक्षीगण छोटी पत्नी नामालूम व आलम पुत्र नामालूम निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द बड़ी टंकी के पीछे कैराना से एक लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। पीड़ित के अनुसार अब तक कुल 1,40,000 रुपये जमा करने के बावजूद आरोपी दबंग उससे और एक लाख रुपये की जबरन मांग कर रहे हैं। इसी विवाद को लेकर दिनांक 22 अगस्त 2025 की शाम करीब 7:45 बजे पीड़ित इंतजार, उसकी पत्नी रुबीना और घर पर आए मेहमान शोएब पुत्र अब्बास बैठे हुए थे। तभी आरोपित छोटी, आलम, राशिद व काला अपने 7-8 अज्ञात साथियों के साथ अचानक घर में घुस आए। सभी के हाथों में देसी तमंचे, लाठी-डंडे और पंचे थे। दबंगों ने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और इंतजार पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।जब पत्नी रुबीना और मेहमान शोएब ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी खुलेआम कहते रहे — “आज जान से मारकर ही दम लेंगे।”आरोप है कि इसी बीच राशिद ने अपने हाथ में लिए देसी तमंचे की बट इंतजार की छाती पर दे मारी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पीड़ित और उसके परिवार की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ देखकर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद इंतजार ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग खड़े हुए। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने न केवल मूल धन चुका दिया बल्कि 40,000 रुपये तक ब्याज भी अदा कर दिया, इसके बावजूद विपक्षीगण दबंगई दिखाकर उसकी जान लेने पर उतारू हैं। पीड़ित ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। लोगों में आक्रोश इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो आरोपी कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पीड़ित इंतजार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।