logo

मैला मैदान सांडवा, देव गोसाईं जी का वार्षिक जागरण

📰 संक्षिप्त मीडिया रिपोर्ट
गोसाई जी महाराज का वार्षिक जागरण श्रद्धा व भक्ति के साथ सम्पन्न
स्थान: देव गोसाई ओरण, सांडवा
रिपोर्टर: सुजीत कुमार, AIMA

सांडवा के देव गोसाई ओरण मेला मैदान में गोसाई जी महाराज का वार्षिक जागरण मंगलवार रात्रि को श्रद्धा व भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। मौसम की चुनौतियों के बावजूद श्रद्धालुओं की उपस्थिति और उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

उप सरपंच शिवशंकर पारीक ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी भक्तों व अतिथियों का स्वागत किया।

जागरण में सुप्रसिद्ध गायक हरसुख लटियाल एंड पार्टी ने भक्ति रस से सराबोर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम में कर्नल ओम प्रकाश, भगवान राम, गोवर्धन राम पिलानिया, भंवरलाल खुड़किया, पुजारी पेमाराम मेघवाल, भंवरलाल नायक सहित अनेक श्रद्धालु व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, लेकिन आस्था की शक्ति ने भक्तों को भिगोते हुए भी भजन संध्या में टिकाए रखा।
यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और समर्पण का जीवंत उदाहरण बन गया।


---

प्रेषक:
सुजीत कुमार
AIMA, सांडवा

11
75 views