पुलिस का डर ऐसा की सिपाही पर ही चढ़ा दी कार
गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 120 किमी की रफ्तार से आ रही कार ने वहां ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही विपिन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह हवा में कई फुट उछल गए उन्हें काफी चोट लगी और उनेअस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई टक्कर मारने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनका इतिहास हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह दिल्ली में वहां किसी बात को लेकर दिल्ली पुलिस से कहा सुनी हो गई थी इसलिए वह स्पीड में भागे चले आ रहे थे पकड़े जाने के डर से गाड़ी की स्पीडऔर बढ़ा दी और सिपाही के ऊपर गाड़ी चडा दी गई पुलिस के अधिकारियों ने सिपाही विपिन को श्रद्धांजलि दी।