logo

भाजपा नेत्री के घर आग लगने की सूचना पर पहुचे सांसद घर

*ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज*
*रिपोर्टर धर्मानन्द पाण्डेय*
*भाजपा नेत्री के घर आग लगने की सूचना पर उनके पहुंचे फूलपुर के सांसद*
प्रयागराज के फूलपुर तहसील के अंतर्गत झुसी आवास विकास कालोनी योजना 3 में रहनी वालीं भाजपा नेत्री श्रीमती अनीता सिंह के आवास पर लगी आग की सूचना के उपरांत आज फूलपुर के सांसद श्री प्रवीण पटेल जी पहुचे और जिस घर में आग लगी वहां देखे घर का सारा समान जल कर राख हो गया था बता दे कि पूछे बुधवार को आग लगी थी माननीय सांसद जी ने उचित सहयोग करने की बात कही साथ मे प्रभाकर दुबे,अजीत तिवारी, विजयलक्ष्मी चंदेल आदि भाजपा के वरिष्ठ लोग रहे

17
556 views