logo

रोल छोटा हो या बड़ा मुझे बस अपना बेस्ट देना है : आरती कुमारी

मुंबई : उत्तराखंड की सौंधी खुशबू लिए आरती कुमारी एक उभरती हुई नायिका है । हिन्दी फिल्म और वेब सीरीज में नज़र आ चुकी आरती कुमारी अपने अभिनयx का जलवा दिखा चुकी है । रोमांटिक गानों में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाली आरती कुमारी का कहना है कि वह किसी भी रोल में अपने आपको ढाल सकती है बस रोल दमदार हो । हाल में १५ अगस्त को उनके द्वारा अभिनीत शॉर्ट फिल्म मिसिंग अमन रिलीज़ हुई । इस फिल्म में वह अपने पति अमन को ढूंढती है जो कहीं खो गया है । फिल्म के ज़रिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है । फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है । इस शॉर्ट फिल्म में पंकज मेहता ने भी भूमिका निभाई है । पंकज मेहता एक जाना पहचाना नाम है । इससे पहले वह कई हिन्दी फिल्मों , सीरियल , वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म में काम कर चुके हैं । फिल्म " मिसिंग अमन " के लेखक , निर्माता और निर्देशक राजेश है जिन्होंने पंकज मेहता के साथ ही पहलगाम हमले पर शॉर्ट फिल्म पहलगाम बनाई थी । मिसिंग अमन यूट्यूब चैनल वॉक अलोन क्रिएशन पर उपलब्ध है ।
बता दें कि राजेश और पंकज मेहता अगले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं । इसके अलावा राजेश फिल्म और वेब सीरीज की योजना भी बना रहे हैं ।

41
6647 views