logo

पश्चिम रेलवे के वसई रोड स्टेशन पर यात्री से वसूली का मामला। तीन जीआरपी कांस्टेबल को किया गया निलंबित।



मुंबई : पश्चिम रेलवे के अंतर्गत वसई रोड स्टेशन पर यात्री से 5,000 रुपये वसूलने के आरोप में तीन सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कर्मचारियों के नाम मिलिंद सातव, सचिन वाल्व और किरण एवले बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार, 13 जून को पीड़ित अश्विन प्रभु और उनकी महिला मित्र फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर खड़े थे। तभी उक्त पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और पहले 15,000 रुपये का जुर्माना मांगा। इसके बाद प्रभु का मोबाइल फोन जब्त कर दोनों को पुलिस चौकी में ले जाया गया।

शिकायत के मुताबिक, चौकी के अंदर सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। इसी दौरान आरोपियों ने दोनों को हिरासत में रखकर पैसे की मांग की। अंततः एवले ने बिना किसी रसीद के तीसरे पक्ष के स्कैनर से 5,000 रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया।

विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके चलते तीनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों का मानना है कि इससे पहले भी कई यात्रियों से इसी तरह जबरन वसूली की गई होगी, लेकिन उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई।

68
4779 views