एक बार फिर पलटा राशि स्टील प्लांट के स्टील से भरा हाईवा, किसान को हुआ भारी नुकसान
ग्राम पंचायत भनेसर क्षेत्र में आये दिन किसी न किसी मोड़ पर, रास्ते पर, खेत पर यहा के कोल प्लांट एवं राशि स्टील प्लांट में चलने वाली भारी वाहन पलटने की खबर आम हो चुकी है | आपको बताते चले राशि स्टील प्लांट की ओर से एक हाईवा स्टील मटेरियल लेकर जाते समय बिच रास्ते में ही एक खेत में पलट गया | जिसमे किसान को नुकसान होने की आशंका है क्योकि स्टील मटेरियल पूरी तरह खेत में ही गिर गया जिससे खेत में लगी फसल लगभग 20 मीटर तक फ़ैल गया है |