logo

जयपुर:विकास कुमार गुर्जर जी को मिला स्टारडम अवार्ड गेस्ट ऑफ हॉनर का सम्मान



जयपुर :
स्टारडम अवार्ड और फैशन शो का सफल आयोजन ।


Vogue Edition का स्टारडम अवार्ड और फैशन शो का होगा आयोजन हुआ जिसमें सेलिब्रिटी टीवी अभिनेत्री नवीना बोले ने शिरकत की । इस शो में होगा ग्लैमर और अवार्ड का फ्यूजन। यह शो 24 अगस्त को ( राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, RIC) में आयोजित किया जायेगा। इस शो की ऑर्गेनाइजर और डायरेक्टर ईशा कोहली ने बताया कि पहले पार्ट में होगा फैशन शो जिसमें 40 मॉडल अपना जलवा बिखेरा ,जिसमें जयपुर के टॉप फैशन डिजाइनर ज्वैलरी डिजाइनर , मैकअप आर्टिस्ट, अपने स्किल को शो करेंगे। दूसरे पार्ट में होगा अवार्ड शो , अवार्ड शो देने के लिए सेलिब्रिटी होंगी, नवीना बोले जो फेमस टीवी अभिनेत्री है।

विकास कुमार गुर्जर जी को मिला स्टारडम अवार्ड गेस्ट ऑफ हॉनर का सम्मान।


तीसरे पार्ट में होगी एक्जीबिशन हवा लोग अपनी स्टॉल्स लगाई । मुख्य कार्यक्रम इस शो में 1 घंटे का हवा हैंडीकैप और ऑटिज्म बच्चों को दिया जाएगा। जिसमें वह अपना टैलेंट शो कर सकेंगे। और हम सब मिलकर उनके लिए डोनेशन भी किया। ।इस अवसर पर देश व प्रदेश ,शहर के फैमस बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन आए

25
1690 views