logo

*रावणा राजपूत समाज के समारोह में उठी जनगणना में रावणा राजपूत नाम दर्ज कराने की माँग !*

*रावणा राजपूत समाज के समारोह में उठी जनगणना में रावणा राजपूत नाम दर्ज कराने की माँग !*

*हुआ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व भामाशाहों का सम्मान !*

जयपुर | रावणा राजपूत समाज जयपुर का सम्मान समारोह व सामूहिक गोठ का आयोजन रविवार को मानसरोवर सेक्टर-8 अरावली मार्ग सिटी पार्क के पास स्थित सामुदायिक केन्द्र में किया गया,समाज के महासचिव विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व भामाशाहों को सम्मानित किया गया,समारोह में जाति आधारित जनगणना, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विषय पर समाज हित में चिंतन किया गया ,इस सम्मान समारोह में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया,समारोह का मंच संचालन कपिल सिंह भाटी ,दुर्गा राठौड़, बीना चौहान ने किया ,कार्यक्रम के पश्चात को गोठ आयोजन भी किया गया !

कार्यकर्म में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ,पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा , नगर निगम चेयरमैन संतोष कंवर,मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे साथ ही बनवारी सिंह पंवार (एडवोकेट),मूल सिंह नाथावत (एडवोकेट),नंद सिंह राजावत(संरक्षक),दिलीप सिंह राजावत(अध्यक्ष),गोविंद सिंह चौहान(कार्यक्रम संयोजक),विक्रम सिंह पंवार(महासचिव),रूप सिंह गोड़(कोषाध्यक्ष),दशरथ सिंह चौहान (प्रवक्ता) ने कार्यक्रम में मंच की शोभा बढ़ाई !

*जिसके पास सरस्वती है उसके पास लक्ष्मी है-राजीव अरोड़ा*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि रावणा राजपूत समाज के बच्चों को शिक्षा में आगे आना चाहिए क्योंकि आज का समय पुराना समय नहीं है आज के समय के हिसाब से जिसके पास सरस्वती है उसी के पास लक्ष्मी है,उन्होंने जनगणना में समाज के आगे रावणा राजपूत दर्ज कराने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक जन संख्या में समाज आगे नहीं आएगा तब तक समाज की तरक़्क़ी नहीं हो सकती ,
शिक्षा पाने का लक्ष्य श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है।


*प्रदेश कार्यकारिणी के लिए जहन में पहला नाम रावणा राजपूत समाज के व्यक्ति का आया-गोपाल शर्मा*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष को नाम भेजने के लिए मेरे दिमाग़ में पहला नाम रावणा राजपूत समाज की व्यक्ति का आया, यह समाज बेहद शांतिप्रिय और जुझारू है ,प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि मैंने सिविल लाइन क्षेत्र के सभी सरकारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दे रखे हैं कि धन के अभाव में कोई भी बच्चा बारहवीं के बाद की पढ़ाई को अधूरा न छोड़ें !
विक्रम सिंह पंवार
महासचिव, रावणा राजपूत समाज जयपुर।

27
898 views