logo

अपने घरेलु नौकर,किरायेदार व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत नौकरों के पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवायें। पुलिस अधीक्षक ,हांसी


हांसी :- जिला पुलिस प्रमुख अमित यशवर्धन ने हांसी क्षेत्र के नागरिकों व व्यापारियों,दुकानदारों,होटल, ढाबा संचालकों सो अपील की है कि उनके यहां काम करने वाले नौकरों, किरायेदार के पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवायें। ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। इन काम करनेवालों का रिकार्ड पुलिस में होने से किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना हो जाने के बाद ऐसे तत्वों को पकङने में आसानी रहती है।
अक्सर देखा गया हौ कि ऐसे अपराधी प्रवृति के तत्व अपराध कर फरार हो,जकते हैं । इसके बाद उन्हें पकङना काफी कठिन हो जाता है।
ये अपराधी प्रवृति के बहुत से अपराधी अपने इलाके मे अपराध कर दूरदराज के क्षेत्र मे घरेलू दुकानों,होटल,ढाबों पर नौकर बनकर छुप जाते है।
अगर इनके की पुलिस वेरिफिकेशन होगी तो इनके आधार कार्ड, व जरूरू जानकारी की रिकार्ड पुलिस को पास रहेगा ऐसे में उनपर भी लगाम लगाई जा सकती है। इस प्रकार को कामगारों की पुलिस वेरिफिकेशन कानूनी जरूरी भी है इसलिए सभी नागरिक इसो जरूरी व गंभीरता से ले और अपने नौकरो का वेरिफिकेशन करवायें। जो लोग इस काम मे कोताही करेंगें उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

8
107 views