logo

बंधारिसम पंचायत के वार्ड 14 में सड़क बदहाल, जनता नेताओं से नाराज़


दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत बंधारिसम पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। गड्ढों और कीचड़ से भरी इस सड़क पर लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों और नेताओं से सड़क मरम्मत की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों में आक्रोश है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, परंतु सड़क जैसी बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

18
11753 views