असंख्य पार्थिव #शिवलिंग निर्माण* #कल से होगा टटम में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ*
#असंख्य पार्थिव #शिवलिंग निर्माण*#कल से होगा टटम में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ**हर #वर्ष की भांति इस वर्ष भी टटम में दीक्षित परिवार के द्वारा दिनांक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण 28 को विसर्जन प्रसाद वितरण एवं ब्राह्मण भोज**टटम/महाराजपुर*#असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महामृत्युंजय जाप के साथ होगा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन*#महाराजपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम टटम में पिछले कई वर्षो से लगातार क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए दीक्षित परिवार टटम के द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महामृत्युंजय जाप कथा का आयोजन करवाया जा रहा है जिसके आयोजनकर्ता राजकिशोर दीक्षित एवम ब्रजकिशोर दीक्षित दोनो भाई इस आयोजन को बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे है ठीक उसी क्रम में इस वर्ष भी 25 अगस्त 2025 से पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा जो दिनांक 27 अगस्त 2025 तक चलेगा उसके उपरांत 28 अगस्त 2025 को विसर्जन उपरांत भंडारा कार्यक्रम प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है तो आप सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हो ll