logo

अलख गुसाईं जी महाराज भव्य सत्संग का आयोजन गुरुदेव 1008नारायणनाथ जी , योगी लक्ष्मणनाथ जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से आयोजित हुई।

भुंबलिया ग्राम में भव्य सत्संग प्रोग्राम श्री अलख गुसाईं महाराज के नाम सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें गुरुदेव 1008नारायणनाथ जी महाराज, योगी श्री लक्ष्मणनाथ जी महाराज के सानिध्य में प्रसिद्ध कलाकार महेंद्र सिंह राठौड़ और ललित लहरिया द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जिसमे भक्तजनों को झूमने पर भाव विभोर कर दीया। भामाशाहों का भुंबलिया नवयुवक मंडल द्वाराबहुमान किया गया।और भुंबलिया नवयुवक मंडल समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित करवाई गई।

64
1339 views