
एक बार फिर पूरा कुंभलगढ़ चर्चा में है. रावला सगरुण के महाप्रबंधक श्री रणजीत सिंह निर्वाण को दिनाक 23 अगस्त 2025 को दिल्ली के होटल हयात सेंट्रिक में सम्मानित किया गया
राजस्थान राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में
एक बार फिर पूरा कुंभलगढ़ चर्चा में है. रावला सगरुण के महाप्रबंधक श्री रणजीत सिंह निर्वाण को दिनाक 23 अगस्त 2025 को दिल्ली के होटल हयात सेंट्रिक में सम्मानित किया गया। उन्हें अपनी कार्यकुशलता और अतिथि सत्कार के लिए "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से पुरस्कृत किया गया । यह पुरस्कार उन्हें उनके 30 वर्षों के महान योगदान के लिए दिया गया । इस समारोह में संपूर्ण देश से अपने अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावशाली कार्य हेतु प्रतिभावान व्यक्तित्व को पुरस्कार मिला। इस महत्तवपूर्ण समारोह में मुख्य अतिथि “साइना नेहवाल - पदम विभूषण” ने पुरस्कार दे सभी को सम्मानित किया, एवं उनके निर्दिष्ट क्षेत्र में उनके अद्भुत कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ये अवार्ड वो अपने पिताजी श्री रोहतान सिंह निर्वाण ( रिटायर्ड कर्नल- भारतीय सेना ) एवम् श्री कुक सिंह जी गौड़ ( प्रबन्ध निदेशक- रावला सगरूँ - कुंभलगढ़ ) को समर्पित किया है क्यूंकि आज उनके द्वारा दिशा निर्देशों एवं अनुशासन के कारण ही प्राप्त हुआ है ।