स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किशन तलैया स्वास्थ्य दमोह में संपन्न हुआ
दमोह मध्य प्रदेश-आज दिनांक २४/०८/२०२५ को माधव सेवा न्यास एवं सेवा भारती के माध्यम से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया, स्वास्थ्य शहर में जिला अधिकारी डॉक्टर विक्रांतसिंह चौहान जिला टीकाकरण अधिकारी महेश सिंह लोधी, सीबीएमओ बटियागढ़ एवं डॉक्टर वीरेंद्र सिंह लोधी उपस्थित रहे, ईश्वर के संचालन में संदीप खरे जयपाल यादव सरपंच उपस्थित रहे! शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया ज्यादातर मरीज सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित है कुछ मरीज बीपी की शिकायत से भी परेशान थे जिनको दवा देकर जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु सलाह दी गई