logo

सड़क पर गड्ढों के गंदे पानी से किया स्नान-कोरबा व्यापारी परेशान । रोड नहीं बना तो होगा उग्र प्रदर्शन

कोरबा: देश की कोयला राजधानी में शुमार कोरबा में सड़कों की दुर्दशा है. यहां के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा-इमलीछापर की सड़क लंबे समय से बदहाल और जर्जर है. लंबे समय से ये सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए नासूर बनी हुई है. फोरलेन का काम 80 से 90 फ़ीसदी पूरा हो चुका है, लेकिन जो 10 से 20 % काम ओवर ब्रिज की निर्माण की वजह से अटका है. वह लोगों की परेशानी की वजह बना हुआ है. बरसात के मौसम में सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी भर रहा है. सड़क बिल्कुल तालाब जैसा दिखता है.

सड़क के लिए व्यापारियों का सब्र टूटा: इस सड़क के निर्माण को लेकर व्यापारियों का सब्र टूट गया. रविवार को इस इलाके के व्यापारी अर्धनग्न होकर गड्ढे में उतर गए. गड्ढे में जमा हुए गंदे पानी से व्यापारियों ने बीच सड़क स्नान किया और सरकार के विरोध में नारे लगाये. उन्होंने कहा कि वह सड़क की खस्ता हालत से बुरी तरह परेशान हो चुके हैं.
"स्थिति नहीं सुधरी तो करेंगे उग्र आंदोलन": व्यापारियों ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता, जब यहां दुर्घटना ना होती हो या जाम न लगता हो. व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है, आम लोगों का आवागमन भी बुरी तरह से बाधित है, इसके कारण ही आज उन्हें गड्ढे में उतरकर गंदे पानी से नहाना पड़ा. व्यापारियों ने कहा है कि यह सांकेतिक प्रदर्शन है, स्थिति जल्द नहीं बदली तो अब वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

20
122 views