logo

*सोनभद्र जिला प्रभारी पद की कमान संभालेंगे एजाजुल अहमद रज़वी* ब्रेकिंग न्यूज़/रिपोर्ट जावेद आलम सोनभद्र अजमते फ़ाउंडेशन ने एजाजुल अहमद रज़वी को सोनभद्र का जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

*सोनभद्र के एजाजुल अहमद रजवी जिला प्रभारी पद की कमान संभालेंगे *


सोनभद्र। अज़मत-ए-मुस्तफा फ़ाउंडेशन (बक्सर, बिहार) ने जिले में अपनी संगठनात्मक मजबूती को और आगे बढ़ाते हुए नई नियुक्ति की है। फ़ाउंडेशन ने एजाजुल अहमद रज़वी को सोनभद्र का जिला प्रभारी नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति संगठन के प्रति उनके योगदान और संघर्ष को देखते हुए की गई है। संगठन ने उम्मीद जताई है कि नए जिला प्रभारी अपने पद की जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे। साथ ही, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए संगठन को प्रगति के मार्ग पर ले जाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सूचना मंत्री अली रज़वी (साफ़िल सलमानी) ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन से जुड़े सभी लोग मिलकर समाज और देश के विकास में योगदान देंगे।

👉 जिला कार्यालय – खैराही, करमा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र (उ.प्र.)

70
3021 views