logo

टीकाराम जूली व कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के पुतले फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाये

लोकेशन: टहला संवाददाता रितीक शर्मा।

सरिस्का बाघ अभ्यारण के समीप टहला क्षेत्र को सीटीएच एरिया से बाहर निकाले जाने पर धोली खान मार्बल खनन एरिया के वाशिदो ने राजस्थान सरकार व केंद्रीय वन मंत्री का आभार जताया
दोपहर बाद धोलीखान बस स्टैंड पर टहला - दौसा सड़क मार्ग पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए
बीजेपी सरकार व केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाये तथा सीटीएच ड्राफ्ट का विरोध कर रहे प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली व कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के पुतले फूंक कर मुर्दाबाद के नारे लगाये ओर टीकाराम जूली,भंवर जितेंद्र सिंह शर्म करो शर्म करो आदि नारे लगाये



स्थानीय ग्रामीण रिंकू योगी ने कहा कि वन विभाग में सीटीएच (क्रिटिकल टाइगर हेबिटेट एरिया ) का मतलब बाघ अभ्यारण का वह क्षेत्र जो बाघो के संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण है जिसे कोर अथवा आंतरिक क्षेत्र भी माना जाता है जंहा मानव रहित एरिया अर्थात उस एरिया में मानव की कोई दखल अंदाजी नहीं होती है को कहा जाता है जबकि टहला क्षेत्र में कई ग्राम पंचायत शामिल है
सीटीएच एरिया में रहने से आशंका है कि सड़क,स्कूल, कॉलेज आदि के निर्माण, बिजली, पानी की सुविधाएं बंद करदी जावेगी तथा धीरे धीरे गांव खाली करवा लिए जावेंगे
हमे आंदोलन करना पड़े करेंगे सड़को पे उतरना पड़े उतरेंगे और इनका खुलकर विरोध करेंगे।
अब जो CTH का (ड्राफ्ट) बनाया गया है उसको माननीय सर्वोच्च न्यायालय से लागू करवाने के लिए चाहे दिल्ली तक हमारी आवाज पहुंचनी पड़े हम पहुंचाएंगे यही हमारा उद्देश्य है।

95
12822 views