logo

तीजा पोला के उपलक्ष मेँ आज दिनांक 24-08-2025 दिन रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर कु सरिता वर्मा रक्तदान समूह मेँ कुल 34 यूनिट रक्तदान किया गया....

तीजा पोला के उपलक्ष मेँ आज दिनांक 24-08-2025 दिन रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर कु सरिता वर्मा रक्तदान समूह सांकरा ग्राम पांडादाह मेँ आयोजित किया गया जिमसे कुल 34 यूनिट रक्तदान किया गया शिविर सुबह 11 बजे से 5 बजे शिविर का समापन किया गया जिसमें आयोजक समिति कु सरिता वर्मा रक्तदान समिति के संरक्षक श्री रघुनाथ वर्मा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह एवं सभी पदाधिकारी गण एवं समस्त रक्तवीरों के मौजूदगी मेँ माननीय श्री विक्रांत सिंह जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष के सी जी श्री बिसेसर साहू जिला अध्यक्ष के सी जी श्री घम्मन साहू पूर्व जिला अध्यक्ष के सी जी
श्री गोरेलाल वर्मा पांडादाह मण्डल अध्यक्ष श्री सतेंद्र साहू महामंत्री पांडादाह मण्डल श्री कमलेश्वर सिंह भदौरिया अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ईटार श्री सन्नी यदु श्री संतोष देवांगन श्री गोस मोहम्मद बैग एंव समस्त रक्तदाता परिवार के रक्तवीर श्री नीलम साहू, मुकेश साहू, ललित साहू, भगवती धनगर, हिरा सिन्हा,डॉ खूब दास साहू, राजकुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा, देवकांत यदु, देवेंद्र वर्मा, मुकेश साहू, सुयश खरे, इशू साहू, धनजय वर्मा प्रमोद वर्मा नागेश वर्मा, भपेंद्र साहू,भानु वर्मा, दीपेश वर्मा एवं समस्त रक्तवीर परिवार के साथ साथ बिलासा ब्लड बैंक के काउंसलर श्री जितेन्द्र साहू व उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा आप सभी का तहेदिल से साधुवाद

11
420 views