बैंड संचालक की गोली मारकर हत्या
अलीगढ। इगलास कस्बा स्थित मंडी परिसर से उत्तर दिशा में एक खेत में कस्बा निवासी बैंड संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रक्तरंजित शव खेत में पड़ा मिला। पास ही बीयर की केन, खाने का सामान पड़ा था। पुलिस ने तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इगलास कस्बा निवासी इंद्रपाल के अनुसार उनका 30 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ उर्फ वीपी रविवार की शाम करीब पांच बजे करथला से उधारी के रुपये लाने की बात कहकर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घर से निकला था। इसके बाद देर रात तक विश्वनाथ घर नहीं लौटा। इस पर चिंतित परिवार वालो ने तलाश शुरू की। तलाश करते हुए बाइक अलीगढ़ रोड पर एक दुकान के बाहर खड़ी मिल गई, लेकिन विश्वनाथ का पता नही चला। सोमवार की सुबह परिवार वालो को खबर मिली कि कस्बे की उपमंडी के उत्तर दिशा में खेत में विश्वनाथ का रक्तरंजित शव पड़ा है। रोते बिलखते हुए परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार शव के समीप बीयर की खाली केेन व खाने पीने की चीज पड़ी थी। छाती पर गोली मारकर हत्या की गई थी। पिता इंद्रपाल के अनुसार उनकी और उनकेे बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। विश्वनाथ अपने पीछे बेटाा, बेटी, पत्नी और माता- पिता भाइयों को बिलखते छोड़ गए। सीओ मोहसिन खान का कहना है कि जांच की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
परिवार वालो ने लगाया जाम: बैंंड संचालक विश्वनाथ की हत्या से आक्रोशित परिवार बालोंं ने पूर्वाहन करीब 11 बजे चौराहेेेे पर बाइक खड़ी कर आधा घंटे जाम लगाया। एसडीएम और कोतवाल ने हत्या का जल्द खुलासा करने और हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। कोतवाली पुलिस का कहना हैै की दो–तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।