logo

नगला बाईपास के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर गया था, दूसरे वाहन ने कुचल दिया कलम की चोट/ दीप प्रकाश पं

नगला बाईपास के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर गया था, दूसरे वाहन ने कुचल दिया

कलम की चोट/ दीप प्रकाश

पंतनगर। अज्ञात वाहन की टक्कर में सड़क पर गिरे ई-रिक्शा चालक को दूसरा वाहन रौंद गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
नगला गोलगेट निवासी सुकम सिंह (22) टुकटुक चलाकर अपना जीवनयापन करता था। शनिवार को वह नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम से आ रहा था। कार्यक्रम के बाद सुबह करीब चार बजे वह अपने दोस्तों के साथ चाय पीने लालकुआं रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकला। नगला बाईपास पर केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसके ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह ई-रिक्शा से छिटककर सड़क पर गिर गया। इस बीच किसी अन्य वाहन ने उसे रौंद दिया।
माता-पिता की मौत के बाद उसके एक भाई गब्बर सिंह की भी कुछ माह पहले नगला में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अविवाहित सुकम अपने एक अन्य भाई हुकुम सिंह के साथ रहता था।
क्षेत्र में शोक की लहर
मिलनसार सुकम की मौत से पूरे नगला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इसकी वजह से गोलगेट नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले रविवार के दही हांडी और सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

12
1139 views