logo

बरेली। थाना कैन्ट क्षेत्र के मोहनपुर ठिरिया निवासी शमशेर खां पुत्र सुल्तान खां ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि थाना कैन्ट प्रभारी निरीक्षक भूमाफियाओं के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।



बरेली में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, शमशेर खां ने सीएम से लगाई गुहार

बरेली। थाना कैन्ट क्षेत्र के मोहनपुर ठिरिया निवासी शमशेर खां पुत्र सुल्तान खां ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि थाना कैन्ट प्रभारी निरीक्षक भूमाफियाओं के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।

शिकायत पत्र के अनुसार, शमशेर खां गाटा संख्या 108/2 के सहखातेदार हैं। अपनी जमीन पर कब्जा बनाए रखने के लिए उन्होंने चौकीदार भी नियुक्त कर रखा है। इस विवाद को लेकर उन्होंने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफटीसी प्रथम, बरेली में निषेधाज्ञा वाद दायर किया था। अदालत ने 11 अप्रैल 2025 को आदेश देते हुए यथास्थिति बनाए रखने और थाना कैन्ट प्रभारी को इसका पालन कराने के निर्देश दिए थे।

शमशेर का आरोप है कि न्यायालय के स्पष्ट आदेश और अमीन की रिपोर्ट में उनकी कब्जेदारी की पुष्टि होने के बावजूद 22 अगस्त 2025 को थाना कैन्ट प्रभारी राजेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें जमीन से बेदखल करने का दबाव बनाया। इस दौरान उनके भाई इदरीश को हिरासत में भी ले लिया गया। शमशेर का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें व उनके परिवार को गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में फंसाने की धमकी दी है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने उनके परिवार पर कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जिलाधिकारी बरेली द्वारा कराई जा रही है।

पीड़ित ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

30
2463 views