logo

महिला लेक्चरर और उसकी 3 वर्षीय मासूम बेटी संदिग्ध हालात में झुलस गई


जोधपुर के डांगियावास के सरनाडा गांव में शनिवार रात महिला लेक्चरर और उसकी 3 वर्षीय बेटी संदिग्ध हालात में झुलस गई थी। बेटी की मौत के 18 घंटे बाद महिला लेक्चर में भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद पीहर पक्ष ने पति, सास-ससुर व महिला पुलिस कांस्टेबल ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और उसकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जांच एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार को सौंपी है। डांगियावास थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका संजू के पिता काकेलाव निवासी ओमाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि संजू (32) की शादी दिलीप विश्नोई से 12 साल पहले हुई थी। संजू फिटकासनी में राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में भूगोल की व्याख्याता थीं। जिसका ससुराल सरनाडा में है। पति, सास-ससुर उसकी ननद लीला (पुलिस कांस्टेबल) दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे और चरित्र पर संदेह के आरोप भी लगाते थे। घरेलू विवादों के चलते संजू अपनी बेटी यशस्वी (3) के साथ पीहर चली गई थी, जो 6 महीने पहले ही वापस ससुराल आई थी। इसके बाद भी संजू को प्रताड़ित करना जारी रखा। अब दोनों की संदेहजनक परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए।
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मां-बेटी के झुलसने की सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर बेटी यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मां को तुरंत गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया।ज्यादा झुलसने के कारण संजू के बयान नहीं हो पाए ।

13
2418 views