logo

भगवान महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का प्रथम निमंत्रण श्री गणेश जी महाराज को दिया गया व शोभा यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वाधान दिनांक 22 सितंबर 2025 अग्रसेन जयंती के अवसर पर निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित निकाली जाएगी विशाल भगवान श्री अग्रसेन महाराज की शोभा यात्रा कार्यक्रम का सर्वप्रथम निमंत्रण प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी महाराज गणेश मंदिर मोती डूंगरी स्थित दिया गया व शोभा यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले) श्रीकांत गोयल, विजय बिंदल, अमित सिंधल,एडवोकेट कमलेशअग्रवाल, विकास गुप्ता, टीना अग्रवाल, निशा गोयल, कविता सिंधल संगीता अग्रवाल,अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

87
5028 views