logo

मालवा निमाड़ संभाग* *नर्मदा समग्र ने* *सांदीपनि विद्यालय धर्मपुरी में* *आओ बनाओ अपने हाथो से अपने श्री गणेश प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया

छात्राओं ने मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाना सिखा

रिपोर्ट पवन सावले

*मालवा निमाड़ संभाग*
*नर्मदा समग्र ने*
*सांदीपनि विद्यालय धर्मपुरी में*
*आओ बनाओ अपने हाथो से अपने श्री गणेश प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया*



500से अधिक छात्र-छात्रा को
प्रशिक्षण दिया गया
नर्मदा समग्र इस अभियान का उदेश्य
सभी बस्ती मोहल्ले में इस प्रकार की आओ बना अपने -अपने हाथों श्री गणेश की कार्यशाला करना है जिससे प्रत्येक परिवार में मिट्टी गणेश जी की मूर्ति स्थापित हो सके
और प्रकृति का संरक्षण, नर्मदा का संरक्षण करना है
नर्मदा समग्र पर्यवरण हित में अनेक कार्य करता है जैसे नर्मदा जी के तट पर बने घाटों का नियमित घाट सफाई,प्राकृतिक खेती, हरियाली चुनरी जैसे कार्य भी करता है
और जल स्वच्छता, भू संरक्षण वायु शुद्धता कई विषयों पर लगातार उपक्रम चलाए जाते है । इस वर्ष कई प्रकार के कार्य किये गए है इसी क्रम में मिट्टी के गणेश, गोबर के गणेश ,कागज की लुगदी की गणेश निर्माण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण धर्मपुरी स्थित सांदीपनि स्कूल में रखा गया था
प्रशिक्षण में काली भूरी मिट्टी से सभी छात्र छात्राओं को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण एवं मिट्टी के गणेश का निर्माण लागतार 26 अगस्त तक चलाया जायेगा । नर्मदा समग्र ने स्कूल,कॉलेज,मातृशक्ति, बस्ती मोहल्ले, गांव में इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित किया जा रहा। जिससे कि इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति घर घर पहुंचे और एक सकारात्मक संदेश समाज में जाए।
नर्मदा समग्र के इस अभियान से आप भी जोड़ कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागी बने
इस अवसर पर नर्मदा समग्र के धार जिला टोली सदस्य सुधीर जी शर्मा, नर्मदा समग्र के कार्यकर्त्ता प्रशांत जी शर्मा, अभिषेक जी प्रजापति, लालू जी सोनी लोकेन्द्र, जी सोलंकी,समस्त विद्यालय स्टाप उपस्थित रहा

17
2711 views