logo

तिरनाथपुर का आंगनबाड़ी केंद्र का परिसर हुआ झडिओ और कीचड़ में तपदिल

ओड़िसा के कालाहाण्डी जिला धर्मगढ़ ब्लॉक के कदली मुंडा पंचायत के तीर्नाथपुर गाँव के आगबाड़ी केंद्र तकरीबन 7 साल बाद निर्माण कार्य पूरा हुई । अभी अनेक परेशानियो बादल छाए हुए है। इस आंगनबाड़ी केंद्र लगभग 35 से 40 बच्चे दाखिल हुए है लेकिन बच्चो के लिए कोई भी
सुभिधाजनक चीज नही पेय जल के लिए एक बोरिंग लगी है ।पर वहा बारिस में गंदे पानी का भराव हो जस्ता है रोजाना किचड़ से होते हुए बच्चों आगबाड़ी जाना होता है।बच्चों के खेलने हेतु झूला घर भी नही है आगबाड़ी कार्यकर्ता और एक सहायिका आते है अपनी हाजरी लगाकर चले जाते है बच्चो को ओर गर्वबती महिलाओ को पूरा पोस्टिक आहार भी वितरण भी नही होता है।

33
100 views