फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला
लखनऊ : विदेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार बनाने का मामला -
जनसेवा केंद्रों पर ट्रेनिंग ली, ATS ने 10 फर्जी एजेंट पकड़े
बांग्लादेशी, रोहिंग्या, नेपालियों के फर्जी एजेंट ने पाकिस्तानियों के भी बनाए फर्जी आधार
नेटवर्क के तार यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैले
बिहार, दिल्ली/NCR, राजस्थान, महाराष्ट्र तक फैले तार
सरगना आजमगढ़ का मो. नसीम, पहले से ही अरेस्ट
गिरोह 2,000 रुपए से लेकर 40,000 तक वसूलता था
फर्जी आधार, अन्य दस्तावेज तैयार करता था गैंग
दिल्ली, मुंबई के आधार के लिए 50 हजार की डिमांड
कल सहारनपुर से गैंग के अक्षय सैनी, तालिब अरेस्ट.