logo

मुजफ्फरनगर : गाँव पीपलशाह में दो घरों में चोरी

तितावी थाना अंतर्गत ग्राम पीपलशाह में 22 -23 अगस्त की रात को चोर गिरोह ने ' होमगार्ड के पलाटून कमांडर राकेश सिंह के घर से आलमारी में रखी लगभग 28000/- रुपये व सोने की अंगूठी चोरी कर ली। इसके अलावा पवन बनजारे के भर से 2500/- रुपये नकद व पीतल केबर्तन चोरी कर लिए। इसके अलावा दो और घरों में चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हुए । चोर गिरोह द्वारा अंजाम दी गई इस घटना से गाँव के लोगों में दहशत का माहौल है ।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके उपरान्त पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआवना किया और क्षेत्र में लगे सी सी टी वी की मदद से चोरों की धर पकड का आश्वासन गाँव के लोगों को दिया'

10
63 views