logo

नए थाना अध्यक्ष से पत्रकारों ने की मुलाकात सुरक्षा व्यवस्था पर हुई विस्तार से चर्चा

नव आगंतुक थाना अध्यक्ष से पत्रकारों ने की मुलाकात सुरक्षा व्यवस्था पर हुई विस्तार से चर्चा

जिला कन्नौज से अखिलेश राजपूत की रिपोर्ट

बताते चलें थाना इंदरगढ़ में नव आगंतुक थाना अध्यक्ष नीलम सिंह से आज पत्रकारों से मुलाकात की जबकि कल थाना अध्यक्ष जी ने पत्रकारों को बुलाया था लेकिन समय के अभाव में आवश्यक मीटिंग नहीं हो। पाई जिसके चलते आज थाना अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया तथा थाना परिसर में मीटिंग का आयोजन किया।
जिसमें सभी पत्रकारों ने अपना अपना बैनर और परिचय बताया थाना अध्यक्ष ने सुरक्षा का आश्वासन दिया। तथा आज कन्नौज जनपद में चल रही चोरों की। अफवाह पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया तथा क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत होने की कोशिश की थाना अध्यक्ष जी ने अपील की। कि सभी पत्रकार साथी पुलिस की मदद करें। तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में सहायता करें ।लोगों को जागरूक करने का काम करें अफवाहें ना फैलाएं ना फैलने दें ?पुलिस और पत्रकार समाज के एक जिम्मेदार पहलू हैं ?जिनका यह उत्तरदायित्व बनता है। कि समाज में शांति व्यवस्था के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का भी करें। इस मौके पर दर्शन राजपूत, अजय राजपूत, शिव पटेल, अभय दीक्षित, राहुल कुमार ,विनीत त्रिपाठी ,आशीष शुक्ला, श्याम सिंह रामराज सहित लगभग दो दर्जन पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।कन्नौज से राजपूत की रिपोर्ट

6
67 views