logo

दमोह जिले का सबसे बड़ा कस्बा कहा जाने बाला उपतहसील मडियादो में विकास के खोखले ढोल


दमोह जिले का सबसे बड़ा कस्बा कहा जाने बाला उपतहसील मडियादो की दैनीय स्थिति बता रही है की विकास की रफ्तार और विकास के खोखले ढोल पंचायत की मनमानी और शासन प्रशासन की निष्क्रियता की स्थिति बया कर रहा है ,,,,, आपको बता दे कि यह ग्राम का मुख्य बाजार मार्ग है जो आए दिन बड़ी दुर्घटना होने का भय बना रहता है ,,,,तिरंगा यात्रा भी मार्ग खराब होने के कारण मुख्य मार्ग से नही निकली गई ,,, नान्ने मुन्ने बच्चे रोज विद्यालय को इसी मार्ग से निकलते है फर्शी उखड़ी होने के कारण बच्चो का लोगो का और बहनों के फिसलने का भय बना रहता है ,,,ग्राम की दीन हीन स्थिति सिर्फ और सिर्फ खोखले विकास को दर्शा रही है ,,,,जिम्मेदार मूक बने हुए है ,,,,

0
4 views