
विदेश भेजने के नाम पर एक लाख की ठगी, दो साल से भटक रहा युवक
थाना समाधान दिवस में लगाई गुहार, 40 से अधिक लोगों को बना चुका है शिकार
खीरों,रायबरेली। बेरोजगारी का फायदा उठाकर ठग गिरोह लगातार युवाओं को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में सामने आया है, जहां युवक से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये हड़प लिए गए। शनिवार को थाना समाधान दिवस में पीड़ित युवक ने नायाब तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई।
पुरानी बाजार निवासी मोहम्मद राजा पुत्र मोहम्मद खलील ने आरोप लगाया कि मोहल्ले का ही अजमतदीन उर्फ दरोगा दो वर्ष पूर्व उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपये ले गया। आरोप है कि ठग ने फर्जी वीजा, फर्जी फ्लाइट टिकट और मेडिकल रिपोर्ट तक तैयार कर दी। लेकिन जब युवक एयरपोर्ट पहुंचा तो खुलासा हुआ कि सभी कागजात नकली हैं।
हर बार टालता रहा आरोपी
पीड़ित मोहम्मद राजा का कहना है कि घटना के बाद से वह आरोपी से रुपये मांग रहा है, लेकिन वह हर बार नए-नए बहाने बनाकर टाल देता है। कभी विदेश भेजने का भरोसा देता तो कभी पैसे लौटाने का आश्वासन। उल्टे, दबाव बनाने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है।
40 से अधिक युवकों से कर चुका है ठगी
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि अजमतदीन उर्फ दरोगा अब तक 40 से अधिक बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प चुका है। उसकी ठगी का जाल पूरे इलाके में फैला है।
प्रशासन ने दिलाया भरोसा
थाना समाधान दिवस में पहुंचे नायाब तहसीलदार रितु राज नागर ने मामले को गंभीर मानते हुए खीरों थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना समाधान दिवस में 12 शिकायतें
शनिवार को थाना समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें आईं। इनमें 10 राजस्व से संबंधित थीं जबकि दो पुलिस से जुड़ी थीं। राजस्व से संबंधित दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं, पुलिस से जुड़ी एक शिकायत यह ठगी का मामला था, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
गौरतलब है कि बेरोजगारी और विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवा आए दिन ऐसे जालसाजों के शिकार हो रहे हैं। पीड़ित मोहम्मद राजा का कहना है कि यदि इस मामले में प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई तो और भी युवक इस ठग के चंगुल में फंसते रहेंगे।