logo

धरती पर साक्षात देवी देवता के रूप में विद्यमान अर्धनारीश्वर भगवान शिव के स्वरूप में किन्नर समाज के अधिकारों पर जागरूकता शिविर।

धरती पर साक्षात देवी देवता के रूप में विद्यमान अर्धनारीश्वर भगवान शिव के स्वरूप में किन्नर समाज के अधिकारों पर जागरूकता शिविर।

[ ] जिला हमीरपुर और जिला मंडी के किन्नर समुदाय को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एक दिवसीय शिवर का आयोजन सन स्काई होटल बस्सी में सेवा भारती हिमाचल प्रांत के किया गया। डिविजनल लीगल सर्विस अथॉरिटी से एडवोकेट संजीव ठाकुर ने किन्नरों को जागरुक करते हुए बताया कि किन्नर समाज को भारत सरकार द्वारा थर्ड जेंडर की संज्ञा दी गई है किन्नर समाज के लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए डिविजनल कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक लीगल सर्विस अथॉरिटी का गठन किया गया है इस समाज के किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या आती है तो वह सीधा अपने नजदीक के न्यायालय में लीगल अथॉरिटी के पास अपना पक्ष रख सकता है इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किन्नर व्यक्तियों को अपना आवास बनाने के लिए सरकार सरकारी भूमि पटे पर देती है ताकि ट्रांसजेंडर समाज के लोग एक जगह रहकर अपने जीवन की सारी सुविधाएं जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परिवार रजिस्टर में पंजीकरण, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा आदि की सुविधाएं प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि किन्नर आशीर्वाद देते हैं भीख नहीं मांगते।लोग बदले में उन्हें जीवन निर्वाह के लिए यथा सामर्थय आर्थिक सहयोग करते हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा किन्नर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं लेकिन इनका लाभ अभी तक किन्नर समाज को नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से पहले पैदा हुए किन्नर समाज के सभी लोगों का पंजीकरण और जनगणना होनी चाहिए तथा सरकार द्वारा उन्हें भूमि तथा आवास उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। किन्नर महामंडलेश्वर शोभानंद गिरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज करवाने के लिए उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने सरकार से मांग की कि किन्नर डेरा प्रमुखों को एक विशेष क्षेत्र चिन्हित कर देना चाहिए तथा उसे क्षेत्र में शुभ मौकों पर लोगों को आशीर्वाद देने और बधाई देने का अधिकार भी उन्हें मिल जाना चाहिए। नकली किन्नरों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हमीरपुर डेरा प्रमुख संजू बाबा और किन्नर व्यक्ति राष्ट्रीय परिषद की सदस्य शोभानंद गिरी ने भी अपनी समस्याओं पर चर्चा की । इस अवसर पर किन्नर डेरों से चांदनी, रिम्पी, कनिका, डोली और इनके सहयोगियों ने भी इस शिविर में भाग लिया।

63
15126 views
1 comment