logo

विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपनी नानी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 100 वर्ष की आयु विधायक की नानी का हुआ निधन नम आंखों से विधायक ने दी श्रद्धांजलि

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की नानी माँ का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया उनके स्वर्गवास पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो ने भावपूर्ण शब्दों में अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

सीतापुर विधायक ने कहा–
“आज मेरी प्यारी नानी माँ हमें छोड़कर स्वर्गलोक को प्रस्थान कर गईं। आपने अपने जीवन के 100 वर्षों की यात्रा पूरी कर हम सबको अमूल्य संस्कार और अथाह स्नेह दिया। आपका हर पल सिर्फ प्यार से भरा रहा। सांसों के अंतिम क्षण तक आपने मुझे याद किया, ये मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। जब मैं फौज में ड्यूटी पर होता था, तब भी आपका इंतज़ार करना… वो ममता मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा।”

“आज आपके जाने का दुख शब्दों में बयां करना असंभव है। तेज़ बारिश और नम आँखों के साथ मैं आपको अंतिम विदाई देता हूँ। आप हमेशा मेरी यादों और दुआओं में जीवित रहेंगी।”

विधायक टोप्पो ने अंत में अपनी नानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा –
“ॐ शांति 🕊️”

20
846 views