" विश्व गुरु भारत " की प्रेस कॉन्फ्रेंस सर्किट हाउस लुधियाना में संपन्न हुई
"आज विश्व गुरु भारत " की प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान बताया गया कि आने वाली 30.08.2025 को 150+ डॉक्टर, आर्थो, न्यूरो, आयुर्वेदिक का मान सम्मान ओर वर्क शॉप होने जा रही है। जिस में आजादी का महा उत्सव सही मायने में (पेन से आजादी) का वर्कशॉप होगा जिस मैं दर्द का सही इलाज ओर सही सलाह दोनों एक ही मंच पे होगी। जिस में श्री हरकेश मित्तल जी, कुंवर रंजन जी, डॉ साहिब, आरती सिंह टांक ओर कोर कमेटी के मेंबर मौजूद रहे और बहुत सारे अहम कार्यों पर चर्चा हुई।