logo

एक दिवसीय ‘निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर’ का सफल आयोजन किया गया

पंचकूला, चन्दर कान्त शर्मा। श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला के प्रांगण में एक दिवसीय ‘निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर’ का सफल आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्स केयर डेंटल क्लिनिक से डॉ. वसुधा व काजल वर्मा ने दांतों की जांच की। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा निःशुल्क जांच एवं परामर्श उपलब्ध कराना था। शिविर में विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं क्षेत्रवासियों के दांतों की जांच की और रोगों की पहचान कर आवश्यक उपचार संबंधी परामर्श दिया। चिकित्सकों ने दांतों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सही खानपान, नियमित ब्रश करने की विधि तथा दंत रोगों की रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे शिविर न केवल छात्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में भी स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन देते हैं। उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सकों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

18
2174 views