logo

एआईओसीडी ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं जीएसटी काउंसिल से दवाओं पर जीएसटी घटाने की अपील की

प्रेस नोट
दिनांक: 23 अगस्त 2025
एआईओसीडी ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं जीएसटी काउंसिल से दवाओं पर जीएसटी घटाने की अपील की
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD), जो देशभर के 12.40 लाख केमिस्ट्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स का प्रतिनिधित्व करता है, ने माननीय वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल की चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से आग्रह किया है कि सभी दवाओं को 5% जीएसटी स्लैब में और गंभीर रोगों में प्रयुक्त जीवन रक्षक दवाओं को ०% जीएसटी (मुक्त श्रेणी) में रखा जाए।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी सरलीकरण की घोषणा का स्वागत करते हुए एआईओसीडी के अध्यक्ष जे. एस. शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि केमिस्ट स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था की अंतिम कड़ी हैं, जो सीधे 140 करोड़ नागरिकों से जुड़े हुए हैं, और दवाइयों की कीमत बढ़ने का सीधा असर आम मरीजों पर पड़ता है।
एआईओसीडी की मुख्य माँगें:
1. आवश्यक दवाएँ जो डीपीसीओ के अंतर्गत विनियमित हैं, उन पर अतिरिक्त कर नहीं लगायाजाना चाहिए।
2 सभी दवाएँ, विटामिन, प्रोबायोटिक्स, न्यूट्रिशनल व फूड सप्लीमेंट्स तथा बेबी फूड को 5% जीएसटी में रखा जाए।
कैंसर, किडनी, हृदय रोग, दीर्घकालिक/दुर्लभ बीमारियों तथा रक्त आधारित दवाओं को०% जीएसटी (मुक्त श्रेणी) में शामिल किया जाए। 3.
4 12% जीएसटी स्लैब हटने के बाद आयुर्वेदिक दवाओं पर कर वृद्धि नहीं होनी चाहिए।
5. रोकथाम इलाज से बेहतर है "के सिद्धांत के अनुरूप निवारक दवाएँ और माइक्रोन्यूट्रिएंट सप्लीमेंट्स सस्ती और सुलभ बने रहें।
6 12% जीएसटी स्लैब समाप्त होने पर उस श्रेणी की सभी दवाओं को या तो 0% या 5% स्लैब में स्थानांतरित किया जाए।
7. उच्च दर वाले जीएसटी स्लैब में पहले से खरीदे गए स्टॉक पर संशोधित दर लागू करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश अधिसूचना द्वारा जारी किए जाएँ।
जे एस शिंदे और राजीव सिंघल ने दोहराया कि दवाएँ विलासिता की वस्तुएँ नहीं बल्कि जीवनरक्षक साधन हैं। जीएसटी में कटौती से लाखों मरीजों और उनके परिवारों, विशेषकर स्वास्थ्य बीमा से वंचित लोगों, को सीधी राहत मिलेगी।
एआईओसीडी.ने यह भी बताया कि इस ज्ञापन की प्रति तथा एक अलग पत्र माननीय बिहार केउपमुख्यमंत्री एवं मंत्री परिषद के अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी को भी समर्थन हेतु भेजा गया है।
एआईओसीडी ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार एकसंवेदनशील और ऐतिहासिक निर्णय लेगी-जहाँ मानवता को कठिनाई पर और करुणा कोवाणिज्य पर वरीयता दी जाएगी।
फॉर ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (AIOCD)

24
1915 views